वृद्धजनों के बेहतर जीवन को सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए जनवरी, 1999 में राष्ट्रीय वृद्धजन नीति की घोषणा की गई।
उद्देश्यः लोगों को अपनी और अपने जीवन साथी की वृद्धावस्था हेतु स्वयं व्यवस्था करने के लिए प्रोत्साहित करना, परिवारों को अपने परिवार के वृद्ध व्यत्तिफ़यों की देऽभाल करने के लिए प्रोत्साहित करना, परिवार द्वारा की जा रही देऽभाल में अभिवृद्धि करने के लिए स्वैच्छिक और गैर सरकारी संगठनों को समर्थ बनाना एवं सहायता करना, कमजोर वृद्धजनों की देखरेख और संरक्षण प्रदान करना तथा वृद्धजनों को पर्याप्त स्वास्थ्य देखरेख सुविधाएं उपलब्ध कराना है।