गरीबी रेखा से संबद्ध वरिष्ठ नागरिकों को शारीरिक सहायता एवं जीवन यापन के लिये ‘राष्ट्रीय वयोश्री योजना’ का शुभारंभ आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में 1 अप्रैल, 2017 को किया गया।
संचालनः यह सार्वजनिक क्षेत्र की केन्द्रीय योजना है, जिसके लिये पूर्ण रूप से केन्द्र सरकार द्वारा अनुदान दिया जाएगा।
वरिष्ठ नागरिक कल्याण निधिा
18 मार्च, 2016 को भारत के राजपत्र (असाधारण) में प्रकाशित वरिष्ठ नागरिक कल्याण निधि नियमावली 2016 के नियम 3 के अनुसार एक वरिष्ठ नागरिक कल्याण निधि स्थापित की गई।
उद्देश्यः वरिष्ठ नागरिकों की वित्तीय सुरक्षा, स्वास्थ्य देखभाल और वरिष्ठ नागरिकों का पोषण, वृद्ध विधवाओं के कल्याण को बढ़ावा देने संबंधी योजनाएं, वरिष्ठ नागरिकों इत्यादि के लिए वृद्धाश्रम, अल्प प्रवास गृह तथा दिवा-देखभाल गृहों से संबंधित योजनाओं सहित राष्ट्रीय वृद्धजन नीति के अनुरूप वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण को बढ़ावा देना।