भारत व बांग्लादेश के मध्य कुल मिलाकर 54 सीमा-पार नदियां हैं और बांग्लादेश इनमें से अधिकांश नदियों के अनुप्रवाह (downstream) जल का उपयोग करता है। ज्ञातव्य है कि ये नदियां गंगा-ब्रह्मपुत्र-मेघना बेसिन का भाग है।
इसने बांग्लादेश में नदी जल के बंटवारे, नदियों के अंतर्योजन और भारत में बांधों के निर्माण से संबंधित चिंताओं को उत्पन्न किया है।
1974 के समझौते के अनुसार मुहुरी नदी के पानी की मध्य रेखा ही भारत-बांग्लादेश की सीमा रेखा है। बांग्लादेश रायफल्स के अधिकारियों ने इस समझौते का उल्लंघन करके 1979 में भारतीय जमीन पर अपना दावा पेश किया और भारतीय किसानों पर गोलियां चलायी।