नागरिकता संशोधान अधिानियम से संबंधिात चिंताएं

बांग्लादेश से उत्पीडि़त धार्मिक अल्पसंख्यकों को भारतीय नागरिकता प्रदान करने वाला नया नागरिकता कानून अप्रत्यक्ष रूप से बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यकों के साथ दुर्व्यवहार की ओर संकेत करता है और ढाका की छवि का नकारात्मक रूप से प्रचार करता है।