देश में स्थानीय प्रवासी मतदाताओं को चुनाव में भागीदारी करने और मतदान करने हेतु रिमोट इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का प्रोटोटाइप विकसित किया गया है। यह स्थानीय प्रवासी मतदाताओं के लिए रिमोट इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (Remote Electronic Voting Machine) का प्रोटोटाइप विकसित किया हैः
डॉमेस्टिक माइग्रेंट का अर्थः वे जो लोग जिनके पहचान पत्र में किसी और राज्य का नाम है लेकिन वे काम या अन्य कारणों की वजह से किसी दूसरे राज्य में रहते हैं। उदाहरण के तौर पर अगर आप उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। लेकिन काम, पढ़ाई या किसी और वजह से आप दिल्ली में रह रहे हैं तो उत्तर प्रदेश के चुनाव के दौरान आप दिल्ली में बैठकर वोट दे पाएंगे। इसलिए इसका नाम रिमोट ईवीएम रखा गया है। इसके निर्माण का काम एक पब्लिक कंपनी सेक्टर के पास ही होगी। आरवीएम एक पुलिंग स्टेशन से 72 निर्वाचन क्षेत्रें को नियंत्रित करेगा।