इंटीग्रेटेड इलेक्शन कॉम्प्लेक्स

भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने 29 अप्रैल, 2022 को दिल्ली के बख्तावरपुर इलाके में एकीकृत चुनाव परिसर [Integrated Election Complex (IEC)] का उद्घाटन किया। यहां राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के ईवीएम और वीवीपैट मशीनों का भंडारण और प्रबंधन किया जाएगा। एकीकृत चुनाव परिसर का निर्माण मुख्य निर्वाचन अधिकारी, दिल्ली ने कराया है। दिल्ली पर्यटन और परिवहन विकास निगम लिमिटेड (डीटीटीडीसी) प्रोजेक्ट की कार्यकारी एजेंसी है।

  • अपनी तरह का पहला एकीकृत परिसर एक बहु-कार्यात्मक अत्याधुनिक सुविधा वाला केंद्र है, जिसका उद्देश्य ईवीएम और वीवीपैट के प्रबंधन और भंडारण को आधुनिक बनाना है।