भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा है कि अनिवासी भारतीयों (NRIs) के लिए पोस्टल बैलेट, यानी डाक मत पत्र के प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है। 9-10 अप्रैल, 2022 को दक्षिण अफ्रीका और मॉरीशस की यात्र के दौरान, उन्होंने अनिवासी भारतीयों से प्रवासी मतदाताओं (Overseas Electors) के रूप में पंजीकरण करने का आग्रह किया।