हाल ही में, केंद्रीय कैबिनेट ने विश्व बैंक की सहायता वाली केंद्रीय क्षेत्रक की एक योजना को स्वीकृति दी है। इस योजना का नाम फ्रेजिंग एंड एक्सिलरेटिंग MSME परफारमेंस (RAMP) है।
उद्देश्यः कोविड-19 संबंधी अलग-अलग लचीले (Resilience) और पुनर्बहाली (Recovery) संबंधी हस्तक्षेपों में सहायता करना है।
लक्ष्यः बाजार और ट्टण तक MSMEs की पहुंच को बेहतर करना, केंद्र और राज्य में मौजूद संस्थानों और शासन को मजबूत करना, केंद्र-राज्य संबंधों और भागीदारी में सुधार करना, देरी से भुगतान की समस्या हल करना और MSMEs को पर्यावरण अनुकूल बनाना है।