​पीएम मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल (पीएम मित्र) पार्कों

हाल ही में, कपड़ा उद्योग की संपूर्ण मूल्य शृंखला के लिए बड़े पैमाने पर एकीकृत और आधुनिक औद्योगिक अवसंरचना सुविधाओं को विकसित करने के लिए, सरकार ने सात पीएम मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल (पीएम मित्र) पार्कों की स्थापना को मंजूरी दी है।

  • पार्क न केवल अवसंरचना लागत को कम और भारतीय वस्त्रें की प्रतिस्पर्द्धात्मकता में सुधार करेंगे, बल्कि रोजगार सृजन को भी बढ़ावा देंगे, घरेलू निवेश और एपफ़डीआई को आकर्षित करेंगे और भारत को वैश्विक कपड़ा बाजार में मजबूती से स्थापित करेंगे।
  • पार्कों से कुल एक लाख प्रत्यक्ष और दो लाख अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होने की उम्मीद है।