हाल ही में, उद्योग संवर्द्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (DPIIT) ने भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के साथ साझेदारी में बिजनेस 20 [Business 20 (B20)] द्व इंडोनेशिया ग्लोबल डायलॉग पर सम्मेलन की मेजबानी की है। इसे 2010 में स्थापित किया गया था। यह वैश्विक व्यापार समुदाय के साथ आधिकारिक G20 संवाद मंच है।
लक्ष्यः आर्थिक संवृद्धि और विकास को प्रोत्साहन करने के लिए "चक्रीन रूप से चयनित अध्यक्ष द्वारा निर्धारित प्राथमिकताओं पर ठोस कार्रवाई योग्य नीतिगत सिफारिशें देना है।