पिनाका मिसाइल प्रणाली

हाल ही में, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) और भारतीय सेना ने पिनाका एमके-I (एनहॅस्ट) रॉकेट सिस्टम (EPRS) तथा पिनाका एरिया डिनायल म्यूनिशन (ADM) रॉकेट सिस्टम की उड़ान का पोखरण रेंज में सफलतापूर्वक परीक्षण किया है।

  • EPRS पिनाका का उन्नत संस्करण है। यह मिसाइल को 45 कि.मी. की मौजूदा रेंज से अधिक (लगभग 70 किमी) की रेंज प्रदान करता है।
  • पिनाका एक मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर (MBRL) प्रणाली है। यह 44 सेकंड की अवधि में 12 रॉकेट्स दाग सकता है।