बेरी शॉर्ट रेंज एयर डिफ़ेंस सिस्टम मिसाइल

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने बेरी शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस सिस्टम मिसाइल [Very Short – Range Air Defence System (VSHORADS) Missile] मिसाइल का सफल परीक्षण किया है।

  • इसे DRDO ने स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित किया है। यह एक मैन पोर्टेबल एयर डिफेंस सिस्टम (MANPAD) है।
  • इसमें मिनिएचराइज्ड रिएक्शन कंट्रोल सिस्टम (RCS) और एकीकृत वैमानिकी (avionics) सहित अनेक नवीन प्रौद्योगिकियां शामिल हैं।
  • यह मिसाइल कम दूरी पर कम ऊंचाई वाले हवाई खतरों को निष्प्रभावी कर सकती है। इसे दोहरे प्रणोद (ग्रस्ट) वाली ठोस मोटर द्वारा गतिमान किया जाता है।