रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने बेरी शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस सिस्टम मिसाइल [Very Short – Range Air Defence System (VSHORADS) Missile] मिसाइल का सफल परीक्षण किया है।
इसे DRDO ने स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित किया है। यह एक मैन पोर्टेबल एयर डिफेंस सिस्टम (MANPAD) है।
इसमें मिनिएचराइज्ड रिएक्शन कंट्रोल सिस्टम (RCS) और एकीकृत वैमानिकी (avionics) सहित अनेक नवीन प्रौद्योगिकियां शामिल हैं।
यह मिसाइल कम दूरी पर कम ऊंचाई वाले हवाई खतरों को निष्प्रभावी कर सकती है। इसे दोहरे प्रणोद (ग्रस्ट) वाली ठोस मोटर द्वारा गतिमान किया जाता है।