हाल ही में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने स्वदेशी रूप से विकसित लेजर-निर्देशित टैंक रोधी निर्देशित मिसाइल (Anti-Tank Guided Missiles (ATGM)) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है।
इसका परीक्षण मुख्य युद्धक टैंक (MBT) अर्जुन से किया गया है।
इसे मल्टी-प्लेटफॉर्म लॉन्च क्षमता के साथ विकसित किया गया है।
ATGM विस्फोटक प्रतिक्रियाशील कवच (ERA) से संरक्षित वाहनों को नष्ट करने के लिए क्रमबद्ध रूप से हाई एक्सप्लोसिव एंटी-टैंक (HEAT) वारहेड का प्रयोग करता है।