हाल ही में, कर्नाटक में परीक्षण रेंज में स्वदेशी स्टेल्थ ड्रोन (Indigenous Stealth Drone) ने अपनी पहली उड़ान भरी है। इसे मानव रहित लड़ाकू विमान (UCAV) भी कहा जाता है।
UCAV स्वायत्त मानवरहित अनुसंधान विमान (AURA) नामक सशस्त्र स्टेल्थ ड्रोन कार्यक्रम ‘घातक’ का एक पूर्ववर्ती है।
इसे वैमानिकी विकास प्रतिष्ठान (ADE) ने डिजाइन और विकसित किया है। यह एक छोटे टर्बोफैन इंजन द्वारा संचालित होता है।