हेलिना

हाल ही में एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल ‘हेलिना’ (HELINA) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है। यह स्वदेशी रूप से विकसित मिसाइल है।

  • यह तीसरी पीढ़ी की ‘दागो और भूल जाओ’ श्रेणी की टैंक रोधी- निर्देशित मिसाइल (ATGM) प्रणाली है।

विकासकर्ताः रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO)।

  • इसे हेलीकॉप्टर से लॉन्च किया जा सकता है। इसे एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (ALH) पर स्थापित किया गया है।
  • यह प्रणाली दिन और रात तथा सभी मौसमों में कार्य करने में सक्षम है।