दिसंबर 2018 को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल ने बहु-विषयक साइबर-फिजिकल प्रणालियों पर राष्ट्रीय मिशन (NM-ICPS) पांच साल की अवधि के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा लागू किया गया।
उद्देश्यः देश में साइबर फिजिकल सिस्टम (CPS) और संबंधित तकनीकों का विकास करना।
साइबर फिजिकल सिस्टम (CPS): वे सिस्टम हैं, जो भौतिक दुनिया (उदाहरण, सेंसर या एक्चुएटर) को सूचना प्रसंस्करण की आभासी दुनिया से जोड़ते हैं। यह भौतिक वस्तुओं और बुनियादी ढांचे में संवेदन, अभिकलन, नियंत्रण तथा नेटवर्किंग को एकीकृत करते हैं एवं इंटरनेट के माध्यम से एक-दूसरे से जोड़ता है। |