भारतीय साइबर अपराधा समन्वय केंद्र

भारत सरकार ने भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (आई4सी-I4C) [(Indian Cyber Crime Coordination Center (I4C-14C)], की स्थापना के लिए अनुमोदन वर्ष 2018 में किया गया था।

  • यह केंद्र केन्द्रीय गृह मंत्रलय साइबर एवं सूचना सुरक्षा [(Cyber and Information Security (CIS)], प्रभाग के अंतर्गत सृजित किया गया है।

उद्देश्यः साइबर अपराध से लड़ाई में भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र एक नाभिक कार्यालय के रूप में कार्य करेगा।

  • देश और विदेश के शिक्षा जगत/शोध संस्थानों के सहयोग से नई तकनीकों और फोरेंसिक उपायों के निर्माण के लिए आवश्यक शोध एवं विकास गतिविधियां चलाने तथा शोध से जुड़ी समस्याओं और आवश्यकताओं की पहचान करने में यह केंद्र सहायक सिद्ध होगा।
  • अतिवादी और आतंकवादी उद्देश्य से साइबर स्पेस का दुरुपयोग रोकना। तेजी से बदलती हुई तकनीकों और अंतरराष्ट्रीय सहयोग के साथ कदम से कदम मिलाने के लिए साइबर कानून में अपेक्षित संशोधन सुझाना।
  • गृह मंत्रलय के नाभिक अधिकारी के साथ विचार-विमर्श करके अन्य देशों के साथ साइबर अपराध से सम्बंधित हस्ताक्षरित पारस्परिक विधि सहायता संधियों (MLAT) को लागू करने से सम्बंधित सभी गतिविधियों का समन्वय करना।