साइबर सुरक्षित भारत योजना

उद्देश्यः भारत में साइबर सुरक्षा तंत्र (Cyber Security Ecosystem) को मजबूत करने और ‘डिजिटल इंडिया’ के लक्ष्यों को प्राप्त करना, मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारियों (CISO) और व्यापक आईटी समुदाय को साइबर सुरक्षा की चुनौतियों से निपटने के लिए सक्षम बनाना तथा साइबर खतरों के उभरते परिदृश्य पर जागरुकता बढ़ाना है।

कार्यान्वयन ऐजेंसीः इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रलय (MeitY), राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिवीजन (NeGD) और उद्योग भागीदार।साइबर सुरक्षित भारत अपनी तरह की पहली सार्वजनिक-निजी साझेदारी है, जो साइबर सुरक्षा में आईटी उद्योग की विशेषज्ञता से लाभान्वित है।

  • साइबर सुरक्षित भारत जागरुकता, शिक्षा और सक्षमता के तीन सिद्धांतों पर संचालित किया जाएगा। इसमें साइबर सुरक्षा के महत्व पर एक जागरुकता कार्यक्रम के साथ ही सर्वोत्तम प्रथाओं पर कार्यशालाओं का आयोजन किया जाता है।