इस रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2021 में भारत में 2,250 से ज्यादा स्टार्ट-अप्स अस्तित्व में आए। इसमें पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 600 स्टार्टअप्स अधिक हैं।
स्टार्ट-अप्स ने 6.6 लाख प्रत्यक्ष रोजगार और 34.1 लाख से अधिक अप्रत्यक्ष रोजगार प्रदान किए हैं।
स्टार्ट-अप्स ने वर्ष 2021 में 24.1 बिलियन अमेरिकी डॉलर जुटाए थे। यह कोविड-पूर्व स्तरों की तुलना में दो गुना अधिक है।
वर्ष 2021 में ब्रिटेन, अमेरिका, इजरायल और चीन की तुलना में भारतीय स्टार्ट-अप द्वारा किए गए व्यापार एवं स्टार्ट-अप की संख्या के मामलों में उच्चतम विकास दर रही है।