विदेशी निवेश सुविधा पोर्टल

प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की सुविधा हेतु निवेशकों के लिए, भारत सरकार के ऑनलाइन एकल-बिंदु इंटरपफ़ेस के रूप में एक नया पोर्टल, ‘‘विदेशी निवेश सुविधा पोर्टल (एपफ़आईएपफ़ पोर्टल)’’ लॉन्च किया गया है।

  • पोर्टल उन आवेदनों की एकल खिड़की निकासी की सुविधा प्रदान करता है, जो सरकारी अनुमोदन प्रणाली के माध्यम से होते हैं।
  • एपफ़आईएपफ़ पोर्टल को नेशनल सिंगल विंडो सिस्टम (एनएसडब्ल्यूएस) के साथ एकीकृत किया गया है।
  • यह वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रलय के उद्योग संवर्द्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (DPIIT) द्वारा प्रशासित है।
  • यह अनुमोदन मार्ग के माध्यम से आवेदनों की सिंगल विंडो स्वीकृति की सुविधा प्रदान करता है।