प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की सुविधा हेतु निवेशकों के लिए, भारत सरकार के ऑनलाइन एकल-बिंदु इंटरपफ़ेस के रूप में एक नया पोर्टल, ‘‘विदेशी निवेश सुविधा पोर्टल (एपफ़आईएपफ़ पोर्टल)’’ लॉन्च किया गया है।
पोर्टल उन आवेदनों की एकल खिड़की निकासी की सुविधा प्रदान करता है, जो सरकारी अनुमोदन प्रणाली के माध्यम से होते हैं।
एपफ़आईएपफ़ पोर्टल को नेशनल सिंगल विंडो सिस्टम (एनएसडब्ल्यूएस) के साथ एकीकृत किया गया है।
यह वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रलय के उद्योग संवर्द्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (DPIIT) द्वारा प्रशासित है।
यह अनुमोदन मार्ग के माध्यम से आवेदनों की सिंगल विंडो स्वीकृति की सुविधा प्रदान करता है।