वित्त मंत्री ने घोषणा की है कि सार्वजनिक निजी भागीदारी (PPP) के माध्यम से चार स्थानों पर मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क्स (Multimodal Logistics Parks-MMLPs) का कार्यान्वयन करने के लिए वर्ष 2022-23 में ठेके दिए जाएंगे। अगले तीन वर्षों के दौरान मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स सुविधाओं के लिए 100 पी- एम- गति-शत्तिफ़ कार्गाे टर्मिनल्स का विकास किया जाएगा।
लॉजिस्टिक्स