नागोया प्रोटोकॉल

नागोया प्रोटोकॉल मुख्य रूप से एक अंतरराष्ट्रीय समझौता है।

  • यह सीबीडी का दूसरा प्रोटोकॉल है। (CBD- कन्वेंशन ऑन बायोलॉजिकल डायवर्सिटी)
  • नागोया प्रोटोकॉल का उद्देश्य विकास के साथ-साथ लोगों के लिए जैव विविधता के योगदान को बढ़ाना भी है।
  • इस प्रोटोकॉल को नागोया, जापान में 29 अक्टूबर, 2010 में,जैव विविधता सम्मेलन के लिए दलों के समूह (सीओपी) ने अपनाया था।
  • यह प्रोटोकाल 12 अक्टूबर, 2014 में प्रभावी हुआ था।