मोंट्रेक्स रिकॉर्ड

यह रामसर सम्मेलन के अंतर्गत कार्य करता है। Montreux Record के अंतर्गत अंतराष्ट्रीय महत्व की उन आर्द्रभूमियों को शामिल किया जाता है, जहां मानवीय हस्तक्षेप व पर्यावरण प्रदूषण के कारण पारिस्थितिकी संकट उत्पन्न हो गया हैं।

  • वर्तमान में इसके अंतर्गत भारत की दो आर्द्रभूमियों को सम्मिलित किया गया है-
  • लोकटक झील (Manipur)- 1993 में सम्मिलित
  • केवलादेव घाना राष्ट्रीय उद्यान (Rajasthan)- 1990 में सम्मिलित
  • चिल्का झील को भी वर्ष 1993 में Montreux Record के अंतर्गत शामिल किया गया, क्योंकि यहां गाद की समस्या बढ़ गयी थी, किन्तु सरकार द्वारा इस स्थल की सफाई के बाद इसे Montreux Record से हटा दिया गया।
  • रामसर कन्वेंशन में छः अंतरराष्ट्रीय संगठन भागीदार हैं:
  • बर्डलाइफ इंटरनेशनल
  • IUCN - प्रकृति के संरक्षण के लिए अंतरराष्ट्रीय संघ
  • वेटलैंड्स इंटरनेशनल
  • WWF - विश्व वन्यजीव निधि
  • अंतरराष्ट्रीय जल प्रबंधन संस्थान
  • वाइल्डफ्रलो और वेटलैंड्स ट्रस्ट।