MoEFCC की कार्य योजना

पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रलय (MoEFCC) ‘जलीय पारिस्थितिक तंत्र के लिये राष्ट्रीय कार्ययोजना’, ‘मैंग्रोव और प्रवाल भित्तियों का संरक्षण एवं प्रबधन’ और ‘वन्यजीव पर्यावास का एकीकृत विकास’ जैसी योजनाओं के तहत 250 से अधिक आर्द्रभूमियों के लिये प्रबंधन कार्ययोजनाओं के कार्यान्वयन का समर्थन करता है।

  • रामसर कन्वेंशन के तहत अपनी प्रतिबद्धता की पूर्ति की दिशा में भारत ने 49 रामसर स्थलों को नामित किया है और इस सूची को 75 आर्द्रभूमियों तक विस्तारित किया जाना संभावित है।