मिशन सहभागिता के माध्यम से हितधारक जुड़ाव के साथ आर्द्रभूमि संरक्षण को तीव्र गति से वर्द्धित करना एवं विकास योजना में आर्द्रभूमि को मुख्यधारा में लाना आर्द्रभूमि संरक्षण के प्रति भारत के दृष्टिकोण का मूल है।
स्वतंत्रता प्राप्ति के 75 वर्षों के दौरान 75 रामसर स्थलों को नामित करने के संबंध में भारत द्वारा की गई प्रगति एक ऐसा उदाहरण है, क्योंकि भारत ने स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में देश में 13,26,677 हेक्टेयर के क्षेत्र को आच्छादित करने वाले कुल 75 रामसर स्थलों को निर्मित करने के लिए रामसर स्थलों की सूची में 11 अन्य आर्द्रभूमियाँ शामिल की हैं।