16-19 फरवरी, 2022 तक तेलंगानामेंमेदारम जात्रा (Medaram Jathara)उत्सवमनाया गया।
महत्वपूर्ण तथ्य: यह तेलंगाना के दूसरे सबसे बड़े जनजातीय समुदाय- 'कोया जनजाति' द्वारा चार दिनों तक मनाए जाने वाला बहुप्रतीक्षित द्विवार्षिक उत्सव है। कुम्भ मेले के बाद मेदारम जात्रा को देश का दूसरा सबसे बड़ा उत्सव माना जाता है।