जुलाई 2022 तक देवी महाकाली को समर्पित बोनालु त्योहार दक्षिणी भारतीय राज्य तेलंगाना के हैदराबाद और सिकंदराबाद शहरों में मनाया गया।
प्रमुख तथ्य: यह त्योहार 1813 में हैदराबाद और सिकंदराबाद के क्षेत्र में शुरू हुआ था, जब इन शहरों में प्लेग की बीमारी फैल गई थी, जिसने हजारों लोगों की जान ले ली थी।