लॉजिस्टिक्स एक्सचेंज मेमोरैंडम ऑफ़ एग्रीमेंट

भारत ने वर्ष 2016 में इस समझौते पर हस्ताक्षर किया था। यह भारत एवं अमेरिकी सेनाओं की एक-दूसरे की सैन्य सुविधाओं तक पहुंच को आसान बनाता है तथा दोनों देशों की सेनाओं को मुख्य रूप से चार क्षेत्रें जैसे- पोर्ट ऑफ कॉल, संयुक्त अभ्यास, प्रशिक्षण और मानवीय सहायता तथा आपदा राहत में सुविधाएं प्रदान करता है।