अमेरिका (America) एच-1बी वीजा धारकों (H-1B visa holders) की पत्नियों को ‘ऑटोमेटिक वर्क ऑथराइजेशन परमिट’ (Automatic work authorisation permits) देने के लिए राजी हो गया है। नवीनतम संशोधनों के अनुसार, एल-1 (L-1) वीजा धारक पति या पत्नी को, जीवनसाथी की नौकरी के लिए अलग से आवेदन नहीं करना पड़ेगा।