भू-स्थानिक खुफि़या (BECA) के लिये बुनियादी विनिमय और सहयोग समझौता 2020

यह अमेरिकी रक्षा विभाग और भारत सरकार के रक्षा मंत्रलय के बीच हुआ एक संचार समझौता है। यह समझौता भारत और अमेरिका को उन्नत उपग्रह तथा स्थलाकृतिक डेटा जैसे- मानचित्र, सामुद्रिक एवं वैमानिकी चार्ट, भू-गणितीय, भू-भौतिकी, भू-चुंबकीय एवं गुरुत्वाकर्षण डेटा सहित सैन्य जानकारी साझा करने की अनुमति देगा।