‘भारत-अमेरिका स्वच्छ ऊर्जा एजेंडा 2030 ‘पार्टनरशिप’

अमेरिकी ऊर्जा मंत्रलय के साथ पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रलय की मंत्रिस्तरीय बैठक के दौरान संशोधित ‘यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक क्लीन एनर्जी पार्टनरशिप’ (SCEP) को लॉन्च किया गया।

उद्देश्यः पेरिस समझौते के लक्ष्यों को पूरा करने के लिये मौजूदा दशक में इन कार्यों पर मजबूत द्विपक्षीय सहयोग स्थापित करना है तथा उभरती हुई स्वच्छ ऊर्जा प्रौद्योगिकियों का विस्तार करना है।

ऊर्जा सुरक्षा और नवाचार को आगे बढ़ाने हेतु निम्नलिखित पांच स्तंभों का निर्माण किया गया है-

  • तेल एवं गैस का जिम्मेदार स्तंभ,
  • बिजली एवं ऊर्जा दक्षता का स्तंभ,
  • अक्षय ऊर्जा का स्तंभ,
  • सतत विकास का स्तंभ,
  • उभरते ईंधन एवं प्रौद्योगिकियां।