न्यायिक कार्यवाही में पारदर्शिता एवं पहुंच बढ़ाने हेतु 27 सितंबर, 2022 को सुप्रीम कोर्ट ने एक साथ तीन संविधान पीठों की कार्यवाहियों का सीधा प्रसारण (Live Streaming) किया। 26 अगस्त, 2022 को पूर्व मुख्य न्यायाधीश (CJI) एन. वी. रमना की सेवानिवृत्ति के दिन सर्वोच्च न्यायालय द्वारा न्यायिक इतिहास में पहली बार अपनी कार्यवाही का सीधा प्रसारण किया गया था।