केंद्र सरकार ने 18 फरवरी, 2022 को ‘अंतर-संचालन योग्य आपराधिक न्याय प्रणाली’ (Inter-Operable Criminal Justice System-ICJS) नामक परियोजना के दूसरे चरण (Phase II) के क्रियान्वयन को मंजूरी दी।
इंटर-ऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टमः अंतर-संचालन योग्य आपराधिक न्याय प्रणाली (ICJS) एक महत्वाकांक्षी परियोजना है, जिसका उद्देश्य ‘अपराध एवं अपराधी ट्रैकिंग नेटवर्क व सिस्टम’ (CCTNS) परियोजना को आपराधिक न्याय प्रणाली के 5 स्तंभों के डेटाबेस के साथ चरणबद्ध तरीके से एकीकृत करना है।