लोगों के आवागमन को सुगम बनाने हेतु, दोनों देशों द्वारा वर्ष 2018 में लैंड बॉर्डर क्रॉसिंग अग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते के माध्यम से वैध दस्तावेजों से युक्त प्रामाणिक व्यक्तियों को प्रवेश/निकासी के दो अंतरराष्ट्रीय बिंदुओं (मोरेह-तामू और जोखाव्थर-रिह) पर सीमा पार करने की अनुमति प्रदान की गयी है।