लोगों के मध्य परस्पर संपर्क

लोगों के आवागमन को सुगम बनाने हेतु, दोनों देशों द्वारा वर्ष 2018 में लैंड बॉर्डर क्रॉसिंग अग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते के माध्यम से वैध दस्तावेजों से युक्त प्रामाणिक व्यक्तियों को प्रवेश/निकासी के दो अंतरराष्ट्रीय बिंदुओं (मोरेह-तामू और जोखाव्थर-रिह) पर सीमा पार करने की अनुमति प्रदान की गयी है।

  • म्यांमार की सीमा के निकट अवस्थित राज्यों के लिए ‘उच्च प्रभाव वाली सामुदायिक विकास परियोजनाएं’ और ‘सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम’ की शुरुआत की गयी है।
  • 18 फरवरी, 2020 को मणिपुर के मुख्यमंत्री एन- बीरेन सिंह ने घोषणा की कि इंफाल और मांडले के बीच बस सेवा शुरू करने के लिए भारत और म्यांमार ने एक समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
  • इस संबंध में 14 फरवरी, 2020 को मांडले स्थित शवे मांडले एक्सप्रेस कंपनी लिमिटेड और भारत की सेवन सिस्टर हॉलीडेज कंपनी लिमिटेड के मध्य समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे। यह समझौता एक्ट ईस्ट पॉलिसी के तहत हुआ था।