वाणिज्यिक सहयोग

भारत, म्यांमार का पांचवां सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार है। वर्ष 1970 में हस्ताक्षरित द्विपक्षीय व्यापार समझौते के परिणामस्वरूप वर्ष 2017-18 में व्यापार 1.67 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया था।

  • व्यापार में कृषि क्षेत्र की अत्यधिक हिस्सेदारी है, विशेष रूप से भारत को बीन्स और दालों का निर्यात किया है तथा काष्ठ की भी अत्यधिक आपूर्ति की जाती है। म्यांमार को भारत से किए जाने वाले निर्यात में चीनी, औषधि आदि शामिल हैं।
  • म्यांमार का तेल और गैस क्षेत्रक भारत से अत्यधिक विदेशी निवेश आकर्षित करता है।