भारत और म्यांमार के बीच घनिष्ठ सांस्कृतिक संबंध है। भगवान बुद्ध के जीवन के भारत से जुड़ाव को देखते हुए विशेष रूप से बौद्ध समुदाय में बंधुत्व की गहरी भावना मौजूद है।
साझी सांस्कृतिक विरासत के आधार पर भारत द्वारा कुछ महत्वपूर्ण पहलों की शुरुआत की गई है, उदाहरणार्थ- बागान स्थित आनंद मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य।
इसके अतिरिक्त, भारत द्वारा सारनाथ स्थित बुद्ध प्रतिमा के समान 16 फुट ऊंची इसकी एक प्रतिकृति दानस्वरूप प्रदान की गई है, जिसे यांगून में शवे दागोन पैगोडा परिसर में अधिष्ठापित किया गया है।