भारत, म्यांमार को अन्य किसी भी देश की तुलना में अधिक अनुदान सहायता प्रदान करता है।
कलादान मल्टी-मॉडल कॉरिडोर; तामू-किगोन-कोलेवा सड़क मार्ग पर 69 सेतुओं का जीर्णोद्धार; 120 किलोमीटर लंबे कालेवा-यारगई कॉरिडोर का निर्माण (ये दोनों ‘भारत-म्यांमार-थाईलैंड त्रिपक्षीय राजमार्ग’ का हिस्सा है); मिजोरम की सीमा के निकट स्थित चिन प्रांत में सड़क का निर्माण।