वर्ष 2014 में तत्कालीन प्रधानमंत्री टोनी एबॉट (Tony Abbott) की भारत यात्र के दौरान दोनों देशों के बीच एक नागरिक परमाणु सहयोग समझौते (Civil Nuclear Cooperation Agreement) पर हस्ताक्षर किया गया था। वर्ष 2016 में ऑस्ट्रेलियाई संसद ने ‘सिविल न्यूक्लियर ट्रांसफर टू इंडिया बिल 2016’ (Civil Nuclear Transfer to India Bill 2016) पारित किया, जो यह सुनिश्चित करता है कि नागरिक उपयोग के लिये भारत को ऑस्ट्रेलियाई यूरेनियम की आपूर्ति का अनुबंध सुनिश्चित किया जाए।
ऑस्ट्रेलिया-भारत परिषद (Australia-India Council-AIC): इसकी स्थापना वर्ष 1992 में ऑस्ट्रेलिया सरकार ने परस्पर जागरुकता एवं समझ को बढ़ावा देने के मकसद से विभिन्न क्षेत्रें में संपर्क तथा आदान-प्रदान के जरिए ऑस्ट्रेलिया-भारत संबंधों को व्यापक तथा सुदृढ़ बनाने के उदेश्य से की है। यह दोनों देशों के बीच संबंधों को गहरे और मजबूत करने, कला, शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेल एवं अन्य क्षेत्रें में भारतीयों में ऑस्ट्रेलियाई उत्कृष्टता को प्रदर्शित करने तथा भारत और ऑस्ट्रेलिया में एक-दूसरे के समाज एवं संस्कृति के ज्ञान को बढ़ावा देने का प्रयास करता है।