ऑस्ट्रेलिया-इंडिया स्ट्रेटेजिक रिसर्च फंड (AISRF) विज्ञान में द्विपक्षीय सहयोग के लिए एक मंच है, जिसे भारत और ऑस्ट्रेलिया की सरकारों द्वारा संयुक्त रूप से प्रबंधित और वित्त पोषित किया जाता है। इसका उद्देश्य रणनीतिक रूप से केंद्रित, अग्रणी वैज्ञानिक अनुसंधान और प्रौद्योगिकी परियोजनाओं में ऑस्ट्रेलियाई और भारतीय शोधकर्ताओं के बीच सहयोग का समर्थन करना है। यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग, नई और नवीकरणीय ऊर्जा प्रौद्योगिकियां (विशेष रूप से अल्ट्रा-लो-कॉस्ट सौर और स्वच्छ हाइड्रोजन), शहरी खनन और इलेक्ट्रॉनिक अपशिष्ट रीसाइक्लिंग के क्षेत्र को प्राथमिकता प्रदान करता है।
कोलंबो योजना (Colombo Plan): 1950 के दशक में इस योजना के माध्यम से कई भारतीय छात्रें को ऑस्ट्रेलिया में जाकर अध्ययन करने के लिये प्रोत्साहित किया गया था। ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने युवाओं को उनकी योग्यता और अनुभव में वृद्धि के लिये ‘न्यू कोलम्बो योजना’ (New Colombo Plan) शुरू की है।