इस रिपोर्ट के अनुसार 2020 तक भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलियाइयों की संख्या 7,21,000 को पार कर चुकी थी तथा भारत में जन्मे ये ऑस्ट्रेलियाई शैक्षणिक और आर्थिक रूप से अन्य सभी समुदायों से आगे हैं। भारत में जन्मे लोग ऑस्ट्रेलिया के विदेशी मूल के नागरिकों का दूसरा सबसे बड़ा समूह है। यह टैक्स देने वाला भी दूसरा सबसे बड़ा आप्रवासी समुदाय है। उच्च शिक्षा और धन कमाने के मामले में यह समुदाय बाकी ऑस्ट्रेलियाई समुदायों से कहीं आगे है।