भारत-अमेरिका व्यापार नीति मंच (TPF) की 13वीं मंत्रिस्तरीय बैठक

भारत और अमेरिका ने 11 जनवरी, 2023 को वाशिंगटन, डीसी में भारत-अमेरिका व्यापार नीति फोरम (टीपीई) की 13वीं मंत्रिस्तरीय बैठक आयोजित की। भारत के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल तथा अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधि राजदूत कैथरीन ताई ने बैठक की सह-अध्यक्षता की।

  • दोनों पक्षों ने उत्पादों और सेवाओं के अपने द्विपक्षीय वाणिज्य में वृद्धि की सराहना की, जो कि वर्ष 2021 में 160 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया है।
  • दोनों राष्ट्रों ने यह भी स्वीकार किया कि उन्हें अपनी अर्थव्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए अभी भी बहुत कुछ करना बाकी है।अमेरिका ने हिंद-प्रशांत आर्थिक ढांचे (IPEF) में भारत की भागीदारी का स्वागत किया।