मजदूरी संहिता, 2019

इसके अंतर्गत मौजूदा चार केंद्रीय श्रम कानूनों अर्थात मजदूरी संदाय अधिनियम, 1936; न्यूनतम मजदूरी अधिनियम, 1948; बोनस संदाय अधिनियम, 1965 और समान पारिश्रमिक अधिनियम, 1976 को इस संहिता में युक्ति संगत और सम्मिलित किया गया है।

मुख्य विशेषताएँ

  • मजदूरी संबंधी मौजूदा चार अधिनियम एक संहिता बन गए।
  • मजदूरी के भूगतान और श्रमिकों की कवरेज का सार्वभौमिकरण।
  • मजदूरी के भूगतान में कोई अनाधिकृत कटौती एवं लैंगिक भेदभाव नहीं।
  • कौशल पर प्रीमियम- ‘स्किल इडिंया’ कार्यक्रम को बढ़ावा।
  • पांच वर्षों में कम से कम एक बार न्यूनतम मजदूरी की समीक्षा।
  • निरीक्षक का नाम बदलकर ‘निरीक्षक-सह-सुविधा प्रदाता’।
  • न्यूनतम मजदूरी दरों को देश के भौगोलिक क्षेत्र और श्रमिकों के कौशल के स्तर के अनुसार वर्गीकृत किया गया है।
  • मुख्य सुधारः औद्योगिक संबंधों से संबंधित तीन अधिनियमों को सरलीकृत, युक्तिसंगत और सम्मेलित किया गया।
  • उद्यम किसी भी अवधि के लिए निश्चित अवधि के अनुबंध पर श्रमिकों को काम पर रख सकते हैं। श्रमिकों को नियमित श्रमिकों के बराबर लाभ।
  • छंटनी किए गए कर्मचारियों के प्रशिक्षण के लिए ‘री-स्किलिंग फंड’ की स्थापना।
  • वार्ताकार यूनियन और वार्ताकार परिषद की अवधारणा शुरू।
  • 15,000/- रुपये तक के मासिक वेतन वाले श्रमिकों को शामिल करने के लिए श्रमिक की परिभाषा को विस्तारित किया गया।