सरकार ने आईटी-बीपीओ क्षेत्र में दूरसंचार नियमों को उदार बनाने के लिए एक बड़ा सुधार किया। विधिक भाषा में, इन्हें अन्य सेवा प्रदाता (ओएसपी) कहा जाता है। नए संशोधित एवं सरलीकृत ओएसपी दिशानिर्देश पहले नवंबर 2020 में तथा आगे जून 2021 में जारी किए गए। इससे पहले, ओएसपी को संशोधित नियम एवं शर्ते अन्य सेवा प्रदाता 2008 के तहत विनियमित किया गया था।
संबंधित दिशा-निर्देश