इस संहिता का उद्देश्य देश में अनेक श्रमिकों के लिए सुरक्षित और बेहतर कार्यदशाएं सुनिश्चित करने के लिए एक व्यापक विधायी ढांचा का निर्माण करना है।
मुख्य सुधारः ओएसएच से संबंधित मौजूदा 13 अधिनियमों को सरलीकृत, युक्तिसंगत और समामेलित किया गया।
लाभः इन श्रम सुधारों के बाद ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में देश की गति और बढ़ेगी। रोजगार सृजन और श्रमिकों की कार्यक्षमता में बढ़ोतरी होगी।