राष्ट्रीय रोजगार नीति

केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय रोजगार नीति (छंजपवदंस म्उचसवलउमदज च्वसपबल) के लिए एक समिति गठित करने की योजना बनाई है, जो भारत में रोजगार के अवसरों में सुधार के लिए एक रोडमैप तैयार करने का प्रयास करती है।

मुख्य बिंदुः इस समिति में श्रम मंत्रालय और अन्य मंत्रालयों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

  • इसमें उद्योग जगत के प्रमुख लोग भी शामिल होंगे।
  • यह एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति होगी, जिसके विचार और सिफारिशें ली जाएंगी।
  • राष्ट्रीय रोजगार नीति रोजगार-गहन क्षेत्रों की ओर निवेश खींचकर, एक सक्षम वातावरण बनाकर और नीतिगत हस्तक्षेपों द्वारा नए उद्योगों को आकर्षित करके रोजगार सृजन की क्षमता में सुधार करने के लिए एक क्षेत्र-वार रणनीति बनाना चाहती है।
  • यह रोजगार पैदा करने के लिए साक्ष्य-आधारित नीति निर्माण की सुविधा के लिए पांच अखिल भारतीय श्रम सर्वेक्षणों और ई-श्रम पोर्टल के आंकड़ों के आधार पर बनाई जायेगी।
  • विचार-विमर्श के बाद इसे कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।