जून, 2021 में एकीकृत ट्राइसर्विस थिएटर कमांड के निर्माण पर विचार-विमर्श के लिये एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है।
यह समिति सभी मुद्दों की जांच करेगी और सुरक्षा मामले पर मंत्रिमंडलीय समिति को एक औपचारिक नोट प्रस्तुत करने से पूर्व एकीकृत ट्राइसर्विस थिएटर कमांड के निर्णय से संबंधित भविष्य की कार्यवाहियों का निर्धारण करेगी।
‘थिएटर कमांड’ एक संगठनात्मक संरचना है जिसका उद्देश्य युद्ध में ‘सैन्य प्रभावशीलता’ बढ़ाने के लिये सभी सैन्य परिसंपत्तियों को एकल थिएटर के माध्यम से नियंत्रित करने के लिये डिजाइन किया जाता है।
सैन्य बोल-चाल में सैन्य सेवाओं (थल सेना, वायु सेना और नौसेना) की ‘संयुक्त कमान’ को एक ‘थिएटर कमांड’ कहा जाता है।
वर्तमान में एकमात्र ‘संयुक्त कमान’ का गठन अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के लिये किया गया है।