13 अगस्त, 2020 को भारत सरकार ने एक नये मंच पारदर्शी कराधान - ईमानदार का सम्मान का आरम्भ किया।
यह भारत के करदाताओं को पुरस्कृत करने तथा कर व्यवस्था को और बेहतर बनाने हेतु यह देश के ईमानदार करदाताओं को सम्मानित करने के लिए एक मंच है। यह नई योजना, फ्पारदर्शी कराधान - ईमानदार का सम्मानय् भारत सरकार द्वारा सितंबर 2019 में शुरू किया गये ई-मूल्यांकन योजना-2019 का विस्तार है।
उद्देश्य
इस मंच का उद्देश्य कोरोनोवायरस (COVID-19) महामारी के बीच कर प्रणाली को ‘जन केंद्रित और सार्वजनहितैषी (People-Centric-Public Friendly)' बनाकर अनुपालन की प्रक्रिया को आसान करना है। इसके साथ ईमानदार करदाताओं को लाभ पहुंचाने के लिए उनके खाते में तीव्र गति से धन-वापसी (Refund) करना है।