ऑनरिंग द ऑनरेस्ट

सरकार ने अधिक पारदर्शी, कुशल और कर-दाता अनुकूल कर प्रशासन के दीर्घकालिक लाभों के उद्देश्य से लगातार सुधार उपायों को अपनाया है। इस दिशा में एक बड़ा कदम ‘ऑनरिंग द ऑनरेस्ट’ प्लेटफॉर्म की शुरुआत है।

  • ‘ट्रांसपेरेंट टैक्सेशन- ऑनरिंग द ऑनरेस्ट’ का प्लेटफॉर्म अगस्त 2020 में शुरू किया गया था जिसका उद्देश्य अधिक दक्षता, पारदर्शिता और जवाबदेही प्रदान करना और करदाताओं और कर अधिकारियों के बीच भौतिक इंटरफेस को समाप्त करना था।
  • प्लेटफॉर्म की प्रमुख विशेषताएं हैं (i) प्रौद्योगिकी, डेटा विश्लेषण और एआई का उपयोग और (ii) राष्ट्र निर्माण में भागीदार के रूप में करदाताओं को पहचानना। प्लेटफॉर्म टैक्स प्रशासन सुधारों के 3 स्तंभों पर खड़ा है- 1. फेसलेस असेसमेंट, 2. फेसलेस अपील, 3. टैक्सपेयर्स चार्टर।