जीएसटी कम्पोजीशन स्कीम

जीएसटी कंपोजिशन स्कीम- (GST Composition Scheme) एक ऐसी व्यवस्था है जिसे बिजनेस करने वालों को टैक्स व्यवस्था में राहत देने हेतु टैक्स का एक फिक्स रेट, एकमुश्त टैक्स पेमेंट और तीन में महीने सिर्फ एक रिटर्न भरने की व्यवस्था की गई है।

  • यह एक ऐसा वैकल्पिक तरीका है जो छोटे करदाताओं के लिए लागत को कम करने और पालन को आसान बनाने के लिए बनाया गया है।
  • इस योजना के तहत पंजीकृत किसी व्यवसाय या व्यक्ति को अपने कारोबार के विशिष्ट प्रतिशत पर कर का भुगतान करने की अनुमति देता है। इसमें टैक्स को हर महीने नियमित के बजाय हर तिमाही देना होगा।