फ़ेसलेस अपील योजना 2020

फेसलेस अपील्स स्कीम, 2020 के तहत, गंभीर धोखाधड़ी, प्रमुख कर चोरी, संवेदनशील और खोज मामलों, अंतर्राष्ट्रीय कर और काले धन अधिनियम से संबंधित अपीलों के अपवाद के साथ सभी आयकर अपील को फेसलेस इकोसिस्टम के तहत एक फेसलेस तरीके से अंतिम रूप दिया जाएगा।

  • यह योजना केंद्रीय स्तर पर ई-अपील की कार्यवाही के संचालन के लिए सर्वोच्च निकाय के रूप में एक नेशनल/राष्ट्रिय फेसलेस अपील्स सेंटर (एनएफएपीसी) की स्थापना करती है।